मुंबई– हाल ही में 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद या परिवारवाद का मुद्दा खासा गर्माया। बॉलीवुड के कई दिग्गज इसके निशाने पर आए और अभी भी वे इसके चंगुल से निकल नहीं पाए हैं। वहीं अब टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भी ये मुद्दा गर्मा गया है। इस मुद्दे को उठाया है सिंगर राहुल वैद्य ने और इसका निशाना बने हैं कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू।
#BiggBoss ke ghar mein @rahulvaidya23 ne uthaya @jaankumarsanu pe nepotism ka fayda uthane ka ilzaam! Kya gharwalein honge unse sehmat?#BB14 tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/LMPo1fTHs5— COLORS (@ColorsTV) October 26, 2020
दरअसल बिग बॉस का आज प्रसारित होने वाला एपिसोड जिसमें नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नॉमिनेशन में राहुल वैद्य जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं, ‘मैं जान कुमार सानू को नॉमिनेट करना चाहूंगा क्योंकि मुझे नेपोटिजम से सख्त नफरत है। यह सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं। निशांत मलकानी भी राहुल वैद्य को सुनाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने नेपोटिजम वाली बात जो बोली वह गलत थी। रुबीना भी राहुल पर काफी भड़की हुई दिखती हैं।’
‘खुशकिस्मत हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है’ !
इसके बाद राहुल वैद्य की यह बात सुनकर जान कुमार सानू उन पर भड़क जाते हैं और जवाब देते हैं, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा बाप कुमार सानू है।’ इस पर राहुल वैद्य कहते हैं, ‘मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हों।’ इसी बात पर जान और राहुल के बीच मुद्दा गरमा जाता है और अन्य घरवालों को उनका बीच-बचाव करवाना पड़ता है।
Also Read: NCB ने एक और ड्रग्स रैकेट का किया खुलासा, टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान गिरफ्तार
आखिर देश के सबसे बड़े शो में आज के देश के सबसे बड़े मुद्दे नेपोटिजम के आने का क्या अंजाम होगा ? क्या राहुल वैद्य इस मामले में सही थे? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान इस पूरे मसले पर कैसे रिऐक्ट करेंगे?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
