(अजित सिंह): त्योहारों के सीजन में पूर्वांचल वासियों के लिए खुशखबरी है। छठ महापर्व पर आवागमन के लिए लगातार रेलवे की ओर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। ऐसे में त्योहार स्पेशल ट्रेनें में इजाफा किया गया है और वापसी के लिए भी रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है।
पूर्वांचल दिशा की ओर आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें की रेलवे की ओर से त्योहारों के मद्देनजर भीड़ को देखते हुए पहले से ही 124 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं वहीं भीड़ को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ट्रेनों में कोच की संख्या में इजाफा किया गया है और वहीं बर्थ की संख्या भी बढ़ाया गया है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना,दरभंगा और मालदा टाउन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। Indian railways
Read also:स्टाइलिश लुक के लिए जीन्स बन रही है, आजकल पहली पसंद
छठ पूजा के बाद भी लोगों की वापसी के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनें 31 अक्टूबर से चलेंगी। जो आवागमन करेंगी। .31 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच ट्रेनों का आवागमन होगा। वहीं सूचना के अनुसार रेलवे की ओर से जारी किया गया है की 846 फेरें के साथ 84 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं लगातार भीड़ को देखते हुए जनरल कोच, अतिरिक्त सीटें उपलब्ध के साथ अतिरिक्त फेरे भी लगाएंगी। वहीं रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी की अतिरिक्त फेरें के साथ कुल 36, 59,000 बर्थ भी ट्रेनों में बढ़ाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
