(प्रदीप कुमार): कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है।दिल्ली पहुँचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सोनिया गांधी से मुलाक़ात की है।इस मुलाकात में अध्यक्ष पद पर चुनाव और गहलोत के नामांकन को लेकर चर्चा होने की ख़बर है। इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक ली थी जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे।
आज दिल्ली पहुँचे राजस्थान के सीएम ने सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे देश भर के कांग्रेसियों का स्नेह और विश्वास प्राप्त है। अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरा करूंगा। मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है।कांग्रेस अध्यक्ष चुनने का चुनाव एक खुली प्रक्रिया है और कोई भी चुनाव लड़ सकता है। गहलोत ने ये भी कहा कि एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है।
इससे पहले अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में कहा था कि वह राहुल गांधी को एक आखिरी बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। मैं जहां भी जाउंगा राजस्थान की सेवा करता रहूंगा।
Read Also – पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा करने के कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की। मिस्त्री ने कहा कि हमने कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के संबंध में उनके सभी सवालों का जवाब दिया है।
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि हमने उन्हें चुनावी नियम, एजेंटों की संख्या और उनकी भूमिकाओं के बारे में समझाया, चुनाव के लिए फॉर्म कैसे भरें, इस पर चर्चा की है। इधर राहुल गांधी 23 सितंबर को सोनिया गांधी से मिलेंगे,राहुल गांधी 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर दिल्ली आएंगे।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मिलेंगे। जयराम रमेश ने ये भी साफ किया है कि राहुल गांधी के दिल्ली शेड्यूल में नॉमिनेशन भरना शामिल नही है।
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा जबकि मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

