राज्यसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में मतदान जारी है। सीएम खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित 28 विधायकों ने वोट डाल दिया है। कांग्रेस की ओर से कुलदीप बिश्नोई ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है संसद के ऊपरी सदन में हमारे द्वारा चुनकर भेजे गए प्रतिनिधि राष्ट्र सेवा और नीति निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
क्रॉस वोटिंग की आशंका को देखते हुए कांग्रेस की ओर से अपने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर शिफ्ट कर दिया गया था और मतदान के लिए शुक्रवार को ही सभी विधायकों को चंडीगढ़ लाया गया है। वहीं बीजेपी और जेजेपी ने भी सर्तकता बरतते हुए अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ के ही एक होटल में शिफ्ट कर दिया गया था जहां से आज सुबह कड़ी सुरक्षा में सभी विधायकों को विधानसभा लाया गया। बीजेपी और जेजेपी विधायकों के साथ ही 6 निर्दलीय विधायक भी बस से विधानसभा पहुंचे हैं।
Read Also फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मामले हुए 7 हजार के पार
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर मतदान जारी है लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के मैदान में आने के बाद से ही मुकाबला काफी रोचक हो गया है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 विधायक हैं और राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसके कारण यहां पर जीत के लिए उम्मीदवार को कम से कम 31 विधायकों के वोट की जरूरत होगी। किस्मत की बात ये है कि हरियाणा में कांग्रेस के पास कुल 31 ही विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास 40 और सहयोगी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं इसलिए बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की सीट तो पक्की है लेकिन अगर कांग्रेस का कोई भी विधायक क्रॉस वोट करता है या फिर किसी भी कांग्रेस विधायक का वोट अमान्य हो जाता है तो कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन का राज्यसभा जाना मुश्किल में पड़ सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

