नई दिल्ली, (विनय सिंह): इन दिनों देश में नेताओं और विधायकों को जान से मारने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच अब एक बार फिर से दिल्ली के विधायकों को फिरौती के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, इस बार आम आदमी पार्टी के दिल्ली में दो अलग-अलग विधायकों को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर माफियाओं के फोन आने की बात आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की है।
संजय सिंह के मुताबिक दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है और अब विधायकों को माफिया फोन करके पैसे मांगे जा रहे हैं, नहीं तो उनके परिवार को मारने की धमकी दी जा रही है। संजय सिंह की मानें तो विधायक संजीव झा को 20 जून को और विधायक अजय दत्त को 22 जून को इसी तरह के कॉल आए हैं। संजय सिंह के मुताबिक 20 जून को विधायक संजीव झा को धमकी भरा कॉल आने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई थी लेकिन उसके बावजूद 2 दिन बाद ही विधायक अजय दत्त को भी इसी तरह का कॉल आ गया।
Read Also – SP दीपक गहलोत ने साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन कर किया शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधाएं
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में अगर इसी तरह विधायकों को धमकी भरे कॉल आएंगे तो फिर आम जनता का क्या होगा। विधायकों के मुताबिक दोनों ही विधायकों को एक ही नंबर से कॉल आया है और कॉल में बवानिया गैंग का जिक्र किया गया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक विधायक संजीव जहां से दस लाख रुपए और विधायक अजय दत्त से पांच लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी के नाम पर मांगे गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
