सभी IPL टीमों का UAE में आयोजित IPL टूर्नामेंट में प्रदर्शन

जीत के मामले में तीसरे नंबर पर पहली बार की आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयलस का नाम आता है | Total tv, News hindi, aaj ki news, Delhi news tv,

मौजूदा समय में आईपीएल के 13वें संस्करण को लेकर चल रही लगातार अटकलबाज़ी के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस बार भी देश के बाहर IPL का आयोजन किया जा सकता है। इसको लेकर आईपीएल फ़्रेंचाइजी के मालिकों ने भी यूएई में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सहमती जताई थी। दूसरी ओर दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने इस पर कहा था कि वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी सुविधाओं को तैयार कर रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने ( 5 मैच जीते )

इससे पहले 2014 IPL के 7वें संस्करण के शुरुआती कुछ मैचों का आयोजन 16 से 30 अप्रैल UAE में हुआ था। जिसमें लगभग सभी टीमों ने 5 मैच खेले थे। और इन 5 मैचों में किंग इलेवन पंजाब पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर थी।

चेन्नई सुपर किंग ( 4 जीत 1 हार )

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग ने UAE में खेले गए कुल 5 मैचों में से 4 मैच में विजय हासिल की थी, जबकि धोनी की अगुआई वाली टीम को किंग इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी।

राजस्थान रॉयलस ( 3 जीत 2 हार )

UAE में खेले गए शुरुआती मैच में जीत के मामले में तीसरे नंबर पर पहली बार की आईपीएल विजेता राजस्थान रॉयलस का नाम आता है जिन्होंने 3 मैच में जीत हासिल की थी और 2 मैच में किंग इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग से हार का सामना करना पड़ा था।

कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंज, सुनराइस हैदराबाद, और दिल्ली कैपिटल्स सभी ने 2 मैच जीते और 3 मैच में हार मिली

कोलकाता नाईट राइडर ने इस दौरान 2 मैच जीते थे।और उसे 3 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स,किंग इलेवन और राजस्थान रॉयलस से मैच टाई हो जाने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था।रॉयल चैलेंज बैंगलोर, सनराइज हैदराबद और दिल्ली कैपिटल्स तीनों टीम ने 2 मैच जीते थे और 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस ( जीत-0 हार-5 )

जबकि 4 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उनके हाथ UAE में खेले गए 5 मैचों में निराशा ही हाथ लगी थी। मुंबई इंडियंस की टीम UAE में खेले गए शुरुआती मैचों में अपना खाता खोलने में पूरी तरह से नाकाम रही थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

1 thought on “सभी IPL टीमों का UAE में आयोजित IPL टूर्नामेंट में प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *