उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कहा कि फरीदाबाद एयर फोर्स स्टेशन से 100 मीटर की दूरी तक अब रजिस्ट्री हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले सरकार की अनुमति के बिना एक अधिकारी ने यहां पर जमीनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी। उस अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी कि उसने ऐसा क्यों किया।
Read Also सोमनाथ भारती की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश से BJP और जनसेना पार्टी के नेताओं ने AAP का दामन थामा
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी। जबकि एक एकड़ से कम क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमति लेनी होगी।
डिप्टी सीएम ने एक अन्य सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि चरखी दादरी में चरखी-घसोला लिंक रोड़ से भिवानी-रोहतक बाईपास वाया मेजबान चौक तक सडक़ बनाई जाएगी जिसके लिए दादरी के डीसी को एक माह में एनओसी लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी इस सडक़ को बनाने के लिए नहरी विभाग से एनओसी लेनी है, पीडब्ल्यूडी विभाग के पास एनओसी आते ही सडक़ बनाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

