चरखी दादरी(प्रदीप साहू): लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के बाजारों व गलियों से जरा संभलकर गुजरिए। कहीं पानी के बीच सीवर का ढक्कर खुला मिला तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
दरअसल, लगातार बारिश के चलते गलियों से लेकर बाजारों में कई-कई फूट तक पानी भरा हुआ है। वहीं, स्कूलों के कमरों में भी पानी घुसने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में प्रशासन के दावों की पोल खुली है, जलभराव से हालात बद से बदतर हो गए हैं। हालातों से परेशान दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द हालात नहीं सुधरे तो दादरी की जनता सडक़ों पर उतकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
आपको बता दें, बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा दादरी शहर पानी से लबालब हो गया है। यहां तक कि डीसी व एसपी निवास भी पानी में डूब गया है।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जलभराव से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंधों के दावे भी किए थे। बावजूद इसके हालात खराब होते जो रहे हैं।
संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पूरा स्कूल पानी से लबालब है। सभी कमरों में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही हैं।
प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी जलभराव से कोई निजात नहीं मिला है। वहीं, व्यापारी व अरूण सर्राफ ने कहा कि प्रशासन द्वारा किए भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
