दिल्ली ( प्रदीप कुमार ) : भारत के लिए रूस, यूके और अमेरिका समेत कई विदेशी देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है । भारत अभी कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है । कोरोना के कारण मरने वालों की स्थिति देखेंं, अस्पताल की हालत देखें तो इससे पता चलता के है कि भारत को कच्चे माल और कोरोना बचाव के लिए सहायता की जरुरत है ।
बता दें इन बड़े देशों से भारत को मदद इसलिए मिली है क्योंकि भारत ने भी आपात स्थिति में कई देशों की मदद की है, उन्हें कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई है । इसी का नतीजा है कि आज भारत अकेला नहीं है ।
ALSO READ – बंगाल में आज आखिरी दौर का चुनाव, पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
गौरतलब है कि रूस की तरफ से 20 Oxygen concentrator, 75 वेंटिलेटर, 150 बेड साइड मॉनिटर और Fabipiravir दवाइयां यहां पहुंची हैं ।यूके से एक और शिपमेंट भारत पहुंच चुका है, 120 oxygen concentrators आज सुबह ही पहुंचे हैं ।
अमेरिका से आने वाले जहाज में 440 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, 960,000 Rapid Diagnostic Tests और 100,000 N-95 मास्क भारत पहुंच चुके हैं । बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनीसेफ ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 7000 ऑक्सीजन CONCENTRATORS और 500 NASAL devices की खरीदारी कर रही है । इसके अलावा वह कोविड-19 टेस्टिंग मशीन, ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट्स और प्रोटेक्टिव किट्स भी खरीद रही हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
