मुंबई: ग्लेमर्स से भरपूर सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया है। इसकी जानकारी सना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। सना ने ये पोस्ट तीन भाषाओं रोमन, इंग्लिश और अरबी में शेयर की।
सना खान ने अपने इस फैसले की वजह इस्लाम को बताया। उन्होंने कहा कि वो अब अल्लाह के आदेशों का पालन कर मानवता की सेवा करना चाहती है।
सना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि भाइयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं।
मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।
अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शोहरत कमाए?
Also Read सपना चौधरी बनीं माँ, सामने आई नवजात बेटे की पहली तस्वीर
क्या उस पर ये फर्ज नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा है? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?
इन दो सवालों का जवाब, मैं काफी टाइम से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।
अपने पोस्ट में सना ने आगे लिखा कि इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इससे सूरत में बेहतर होगी।
इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।
तमाम बहनों और भाइयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

