संगीता फौगाट व बजरंग पूनिया बंधे शादी के बंधन में, बेटी बचाने के साथ लिया आंठवा फेरा

चरखी दादरी (रिपोर्ट-प्रदीप साहू): द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरी बेटी व दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने बुधवार को अपने पैतृक गांव बलाली में विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया। इस दौरान नवदंपती ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया। दोनों ने साधारण व पारम्परिक रीति-रिवाज, बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है।

अंतर्राष्ट्रीय फौगाट बहनों गीता-बबीता की छोटी बहन रेसलर संगीता फौगाट की बुधवार को दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी विधि-विधान व पारम्परिक परम्परा के अनुसार बजरंग पूनिया संग साधारण तरीके से शादी हुई। साधारण व हिंदू रीतिरिवाज अनुसार संगीता ने अपने पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की। शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे। इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।

साधारण शादी व फिजूलखर्ची से बचने की दी सीख-

आने वाले मेहमानों को कोरोना एडवाइजरी अनुसार मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया। महाबीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। गीता व बबीता फौगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए। शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फौगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फौगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फौगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए।

ALSO READ-भारी संख्या में किसानों का दिल्ली कूच, पुलिस बल के बावजूद नहीं रुक रहे है किसान

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली संगीता फौगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान रखते हुए किया गया है। इसके अलावा कोरोना के कारण पारिवारिक लोग ही शादी में शामिल हुए। बजरंग पूनिया की ओर से बिना गाजे-बाजे के  21 बाराती ही पहुंचे और बिना दान-दहेज के सादगी के साथ शादी संपन्न हुई।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *