बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल इरफान खान, ऋषि कपूर, सुषांत सिंह राजपूत व कई अन्य बॉलीवुड के कई सितारे हमें अलविदा कह गए हैं। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी इस वक़्त परेशानी के दौर से गुज़र रहे हैं।
संजय दत्त को तीसरे स्टेज का लंग कैंसर डायगनोस हुआ है। हर तरफ से संजय दत्त के लिए दुआएं आ रही हैं। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड हस्तियां ‘संजू बाबा’ के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने संजय दत्त को प्रेरित करने वाला मैसेज किया है।
Also Read मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना से थे संक्रमित
आपको बताते चलें, युवराज भी साल 2011 में इस कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने इस गंभीर बीमारी को हराकर क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर जोरदार वापसी की थी।
युवराज सिंह ने अपने टि्वटर पर संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा है संजय दत्त आप एक फाइटर थे, हैं और हमेशा रहोगे। मैं जानता हूं कि इसके कारण कितना दर्द होता है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि आप मजबूत हो और इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे। आप जल्दी ठीक हों इसके लिए मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं।
You are, have and always will be a fighter @duttsanjay. I know the pain it causes but I also know you are strong and will see this tough phase through. My prayers and best wishes for your speedy recovery.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 11, 2020
बता दें, 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका कोविड19 टेस्ट भी किया गया था, जो निगेटिव था। इसके बाद 10 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी।
11 अगस्त को फिल्म समीक्षक कोमल नाहता ने टि्वटर पर यह जानकारी साझा कि यह दिग्गज अभिनेता लंग कैंसर से जूझ रहा है, जो स्टेज 3 में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
