चंडीगढ़ः दिल्ली में किसानों की परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चे ने बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर होगी।
वहीं, दूसरी तरफ 12 बजे पंजाब की जत्थेबंदियों की बैठक होगी। बता दें, दिल्ली की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने पंजाब में भी हाई अलर्ट के आदेश दिए।
दिल्ली: CCTV फुटेज से पुलिस करेगी प्रदर्शनकारियों की पहचान
उन्होंने डीजीपी दिनकर गुप्ता से कहा कि वह राज्य में हर हालत में शांति बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच आपसी सहमति के दौरान ट्रैक्टर परेड के लिए जो मार्ग तय किया गया था, उसे कुछ लोगों ने तोड़ा।
उन्होंने कहा कि लाल किले और दिल्ली के अन्य इलाकों में जो कुछ भी हुआ उसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
