हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख और ईसाई आपस में सब भाई- भाई यह स्लोगन मात्र एक स्लोगन ही बनकर रहा गया है। आज समाज में अगर जहर घुला है तो धर्म और जातिवाद का इसी गहन चिंतन को लेकर पिछले कई महीनो से भाई चारा कायम करने की दिशा में खेड़ा खाप पंचायत लगी हुई है। इसी कड़ी में खेड़ा खाप ने जींद की जाट धर्मशाला में हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के लोगों की बैठक बुलाकर आपसी भाईचारा बनाने और सभी धर्म एक है को लेकर एक मंच बनाया है। जिसमें सभी धर्मो के प्रतिनिधियों ने एक मत से इस अभियान में समय होकर जन सन्देश का बीड़ा उठाने में अपनी सहमति जताई | खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व धर्म-कर्म भाईचारा मंच बनाया गया।
सतबीर पहलवान ने बताया कि इस मंच में कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। सभी सामाजिक व्यक्ति हैं। खेड़ा खाप ने जात-पात के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। देशभर में आए दिन जात व धर्म के नाम पर विवाद सुनने को मिलते हैं। जिससे देश की एकता व अखंडता को ठेस पहुंचाती है। इसलिए उन्होंने इस जातिपाति धर्म को तोड़ने वालों के खिलाफ एक मंच बनाया है। इस मंच में सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं, वे इस मंच के माध्यम से सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा करके आपसी भाईचारा कायम करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएंगे |
Also Read- करनाल को सीएम खट्टर ने दी ‘मनोहर’ सौगातें
वहीं सिख धर्म के प्रतिनिधि सरदार गुरविंदर सिंह से मनफूल सिंह ने कहा कि सभी धर्म के लोग भी चाहते हैं कि हम एक हों। जात-धर्म के नाम पर लोग बंट चुके हैं, जिससे भाईचारा खराब हुआ है। मीटिंग में सभी धर्मों के लोग एकत्रित होकर संदेश देना चाहते हैं कि हम सब एक हैं। हमें खुद से पहल करनी चाहिए।समाज से भी मंच बनाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से प्रदेश ही नहीं देशभर में आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा। वे अपने-अपने एरिया में जाकर लोगों को बताएंगे कि धर्म के नाम से बंटने से हमारा ही नुकसान हो रहा है। सभी धर्मों के लोग बराबर हैं। इसलिए सभी मिल-जुलकर प्रेम से रहें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

