नई दिल्ली, (विनय सिंह): दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मंनी लॉन्ड्रिंग केस में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की न्यायिक हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने सत्येन्द्र को पेश नहीं किये जाने पर न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार किया था और ED को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने के लिए कहा था। जिसके बाद अस्पताल में एडमिट जैन को ED ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया।
बता दें कि, इससे पहले सोमवार को ही सुबह सीबीआई की विशेष अदालत ने कथित मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सत्येंद्र जैन को कोर्ट में पेश नहीं किया गया था। कोर्ट ने प्रवर्त्तन निदेशालय को जैन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने को कहा। कोर्ट ने ED से कहा कि सत्येंद्र जैन को अगर प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता तो उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की जाए।
Read Also – राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी सहित कई नेता रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन लेवल में गिरावट की वजह से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को बीते सोमवार को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में है जिसकी अवधि आज खत्म हो रही थी। मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों में ED ने जैन के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। लगभग एक हफ्ते पहले कोर्ट ने जैन को झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
विशेष जज गीतांजलि गोयल ने जैन को राहत देने से मना करते हुए कहा था कि उनकी चिकित्सा स्तिथि दिखाने वाले दस्तावेज का अभाव है। उन्हें सिर्फ इस आधार पर जमानत नहीं दी जा सकती कि वे स्लिप एपनिया से पीड़ित हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
