नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। मनी लान्ड्रिंग केस में आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायालय की तरफ से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मामले में पहले से ही जेल में बंद सत्येंद्र जैन को लेकर आज यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से 5 दिन की और रिमांड की मांग की। जिसे कोर्ट की तरफ से सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं सत्येंद्र जैन- ED
आपको बता दें कि, 30 मई को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर 9 जून तक के लिए जेल भेजा गया था। जिसके बाद आज गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन की 5 दिनों के लिए कस्टडी बढ़ाने की मांग की और कहा गया कि, जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। हमको इन्हें दूसरे आरोपियों के सामने बैठा कर पूछताछ करनी है।
Read Also – एक बार फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में ही हुआ 40 फीसदी का इजाफा
5 दिनों के लिए बढ़ाई गई सत्येंद्र जैन की कस्टडी
ED ने आगे कहा की रेड के दौरान मंत्री सत्येंद्र के घर से बड़ी संख्या में 2.85 करोड़ कैश और 1.8 किलो सोना बरामद हुआ है। फिलहाल अभी हम उनका नाम नही बताएंगे जहां से बरामदगी हुई है क्योंकि जांच अभी शुरुआती दौर में है। जिसके बाद कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को सोमवार तक के लिए ED की कस्टडी में भेज दिया।
स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी
मालूम हो कि, कोर्ट की तरफ से ED को सत्येंद्र की सोमवार तक के लिए कस्टडी मिलने के बाद अचानक से मंत्री की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
अपडेट जारी है…..
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
