दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए डीडीएमए की बैठक हुई। बैठक में स्कूल खोलने पर सहमति बन गई है। अब दिल्ली में 7 फरवरी से 9वीं कक्षा से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। इसी के साथ स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
दिल्ली में स्कूल के अलावा जिम और स्पा को भी खोलने की मंजूरी मिल चुकी है। स्कूलों की तरह ही जिम और स्पा को भी कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।
Read Also उत्तराखंड में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी
डीडीएमए की बैठक दिल्ली के एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई। इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी स्कूल खोलने को लेकर सहमति जता चुके हैं। इससे पहले हुई डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाजारों से ऑड–ईवन को खत्म करने, रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने और शादी समारोह में ज्यादा से ज्यादा 200 मेहमानों के शामिल होने के साथ ही दिल्ली सरकार के ऑफिसों में भी स्टाफ को बुलाने की शुरूआत करने के फैसले लिये गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
