यमुनानगर(राहुल सहजवानी): कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद आज से हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को निर्धारित एसओपी के तहत खोल दिया गया।
इसी कड़ी में रादौर के सरकारी स्कूल में भी बच्चे स्कूल पंहुचे, जिन्हें स्टाफ सदस्यों द्वारा तापमान जांचने और सेनेटाइज के बाद ही कक्षा में एंट्री दी गई। वहीं, कई महीनों से बंद पड़ी स्कूल की घंटी एक बार फिर बज उठी।
रादौर सरकारी स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल महकार सिंह ने बताया कि आज से स्कूल में 9 से 12 तक के बच्चों के लिए कक्षाएं निर्धारित पचास प्रतिशत संख्या के साथ शुरू कर दी गई है।
स्कूल में एक बेंच पर केवल एक बच्चा ही बिठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सभी कक्षाओं को सेनेटाइज करवाया गया था।
वहीं, उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए स्कूल का समय सुबह साढ़े आठ से ग्यारह बजे तक रहेगा, जबकि स्टाफ सदस्यों का समय साढ़े आठ से साढ़े 12 बजे तक रहेगा।
वहीं, स्कूल की एक टीचर ने कहा कि स्कूल खुलने से बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों व टीचर्स में भी काफी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन से ऑफलाइन शिक्षा काफी कारगर रहती है, क्योंकि कई ऐसे प्रश्न होते हैं, जिन्हे बच्चों को कक्षाओं में ही समझाया जा सकता है। लेकिन कोरोना की मजबूरी के कारण ऑनलाइन शिक्षा एक विकल्प के तौर पर उभरी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
