दिल्ली में 1 सितंबर से एक बार फिर स्कूल खुलेंगे। दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर डीडीएमए ने गाइडलाइन जारी की है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल नौवीं से 12 वीं तक कक्षाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिग इंस्टीट्यूट को भी खोलने की इज़ाज़त दी गई है। वहीं सभी को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिये गए हैं। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही खास ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गए हैं।
Read Also COVID-19: देश में मामलों की संख्या में 42,909 की बढ़ोतरी
आदेश के मुताबिक स्कूलों को साफ कहा गया है कि बिना अभिभावक की सहमति के स्कूल छात्रों को नहीं बुलाएंगे। स्कूलों में छात्रों के लिये पर्याप्त संख्या में वॉश बेसिन या ओपन हैंड वाशिंग एरिया रखने के निर्देश दिये गए हैं। लंच टाइम में एक साथ खाना नहीं खाएंगे छात्र इसलिए लंच के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के निर्देश गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, हाथों को बार बार सेनेटाइज़ करने या हाथों को धोते रहने जैसी व्यवस्था का जिम्मा स्कूल हेड को दिया गया है।
स्कूलों को सेनेटाइज़ करवाने, स्कूल के एंट्री और एग्जिट गेट पर भीड़ नही लगने के करने होंगे इंतजाम करने होंगे। इसके साथ ही स्कूल हेड ये भी ध्यान रखेंगे कि सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

