गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्यअथिति के रूप में शिरकत करेंगे।
गुरुग्राम में सेक्टर-38 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्यअथिति के रूप में शिरकत करेंगे। गुरुग्राम में 74 वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की तरफ से सभी अधिकारियों को ये आदेश जारी किए हैं, कि सुरक्षा बेहतर और पुख्ता होनी चाहिए।
सुरक्षा के इंतजाम कितने पुख्ता ?
इसके अलावा गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस तरफ से दिल्ली में भारी और कॉमर्शियल वाहनों पर पूरी तरह से 15 अगस्त की रात तक रोक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम के पचगांव से ही सभी भारी वाहनों को केएमपी से डाइवर्ट किया जायेगा। जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के शहर के अंदर ये वाहन एंट्री न कर सके।
गुरुग्राम दिल्ली से सटा हुआ है इसके लिए सभी सड़कों औऱ चौक चौराहों के अलावा गुरुग्राम की लगती हुई सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। 15 अगस्त के आयोजन की दृष्टि से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर पुलिस कमिश्नर इस जांच अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम शहर के सभी होटल्स, मॉल्स, पीजी रेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, साइबर कैफ़े सहित इस श्रेणी में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सघन जांच करेगी।
Also Read- बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया जेल भरो आंदोलन
इसके लिए गुरुग्राम पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय भूमिका अदा करने का निर्देश दिया गया है। इसमें शहर के कई क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी नजर रखने को कहा गया है। वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों के बैठक कर दिशा निर्देश दिये हैं।
इसके अलावा सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। थाना स्तर पर भी सुरक्षा पुख्ता की गई है। दिल्ली से सटा होने के कारण गुरूग्राम में सुरक्षा के मायने और अधिक बढ़ जाते है। दिल्ली से सटे हुए सभी बोर्डर पर सभी वाहन और संदिग्ध लोगों की चैकिंग की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
