नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बजट की तमाम खूबियां गिनाई। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमने गरीबों को ‘लखपति’ और महिलाओं को ‘मालकिन’ में बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2022 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान बजट की उपलब्धियां गिनाईं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा है. कोरोना वायरस का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है. आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं वो वैसी नहीं होगी जैसी कोरोना से पहले थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बनेगा, इसके संकेत भी नजर आने लगे हैं। भारत की तरफ देखने के विश्व के नजरिए में बड़ा बदलाव आ रहा है। अब दुनिया के लोग भारत को अधिक मजबूत रूप में देखना चाहते हैं इसलिए पूरा विश्व जब भारत को नए सिरे से देख रहा है तो हमारे लिए भी जरूरी है कि देश को तेज गति से आगे बढ़ाएं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7 साल में हमारी सरकार ने 3 करोड़ गरीबों को पक्का घर देकर उन्हें लखपति बनाया है।
Also Read जम्मू-कश्मीर: धारा 370 हटने के बाद मारे गए कितने आतंकी? सरकार ने दी ये जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जो गरीब थे झोपड़पट्टी में रहते थे, अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए। बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है यानी हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
भारत जैसे देश में कोई क्षेत्र पिछड़ा रहे, कोई इलाका पीछे रह जाए, ये ठीक नहीं है। इसलिए हमने आकांक्षी जिला अभियान शुरू किया था।इन जिलों में गरीब की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए, बिजली पानी के लिए, जो काम हुए, उसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र ने भी की है। हमारे लिए एक आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस बजट में भारत को आगे ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। पिछले 7 वर्षों में आधुनिकता की दिशा में लिए गए निर्णयों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था का लगातार विस्तार हो रहा है।
इस साल के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 68 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ये राशि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इसका लाभ देश के करीब 11 करोड़ किसानों को होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
