सीरम इंस्टीट्यूट की सफाई, मीडिया में वैक्सीन की उपलब्धता पर चल रही खबरें गलत !

नई दिल्ली– कोरोना वायरस  के हर दिन बढ़ते मामलों के बीच देश में हर किसी को इस वक्त वैक्सीन का इंतजार है। भारत में जिस वैक्सीन पर सबसे ज्यादा नजर है, वह ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही ‘कोविशील्ड’ है। वहीं मीडिया में ‘कोविशील्ड’ की उपलब्धता के बारे में कई दावे किए जा रहे हैं कि ये वैक्सीन 73 दिनों में उपलब्ध होगी। इन दावों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नकारते हुए इस पर सफाई दी है।


आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने रविवार को कहा है कि इंस्टीट्यूट स्पष्ट करता है कि मीडिया में कोविशील्ड की उपलब्धता पर किए जा रहे वर्तमान दावे पूरी तरह से गलत और अनुमान पर आधारित हैं। वर्तमान में, सरकार ने हमें केवल वैक्सीन का निर्माण करने और भविष्य में उपयोग के लिए भंडार करने की अनुमति दी है।

इंस्टीट्यूट ने आगे कहा कि, ‘ट्रायल पूरे होने और रेगुलेट्री की मंजूरी मिलने के बाद ही कोविशील्ड वैक्सीन के बिक्री के तरीकों को लेकर बात होगी। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए फेज -3 के ट्रायल चल रहे हैं। जब वैक्सीन का प्रभाव सिद्ध हो जाएगा, तब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आधिकारिक रूप से इसकी उपलब्धता की पुष्टि करेगा।’

Also Read- देश में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 30 लाख पार हुई

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को देश में बनने वाली वैक्सीन को लेकर कहा था कि हमारी एक वैक्सीन का परीक्षण तीसरे चरण में है। उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के आखिर तक वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी।’

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *