मुंबई: इन दिनों खान परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में खान फैमिली सोहेल खान और सीमा खान के तलाक को लेकर चर्चा में बना हुआ था। वहीं अब सोहेल के बड़े भाई और बॉलीवुड के फिल्ममेकर और एक्टर अरबाज खान की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। अरबाज की यह फोटोज सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है।
अरबाज-जॉर्जिया की पार्टी की लाइमलाइट बनी ये एक्ट्रेस
दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरें एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के बर्थडे पार्टी की है। इस मौके पर अरबाज ने अपने दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस सेलिब्रेशन में अरबाज और जॉर्जिया के साथ-साथ शहनाज गिल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही। पार्टी में शहनाज और जॉर्जिया के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
शहनाज का दिखा खूबसूरत अंदाज
पार्टी के दौरान शहनाज गिल व्हाइट स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं अगर बात करें बर्थडे गर्ल जॉर्जिया की तो वह ब्लैक कलर की स्लिच शॉर्ट ड्रेस में बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आई। वहीं वायरल है रही तस्वीरों में हर पल शहनाज जॉर्जिया के साथ ही नजर आ रही हैं। दोनों की फोटोज इंटरनेट पर लगातार छाई हुई है।
खान फैमिली में क्लोज होती नजर आ रही शहनाज
अरबाज और जॉर्जिया की बर्थडे पार्टी में जिस तरह शहनाज गिल पार्टी करती नजर आ रही हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि, शहनाज खान परिवार में काफी अच्छे से घुल-मिल गई है। वहीं इसके पहले शहनाज को अर्पिता खान के घर हुई ईद पार्टी में भी सलमान खान के बेहद क्लोज दिखाई दी थी। उन दोनों के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस का कहना है कि, शहनाज गिल खान फैमिली में काफी क्लोज होती जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
