महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बादल अभी भी बरकरार हैं। एक और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर मुंबई में ठाकरे परिवार से विधायकों का लगातार मोह भंग होता जा रहा है।
इस बीच गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के विधायकों को मनाने के लिए एक शिवसेना के नेता गुवाहाटी पहुंचे। जिसके बाद शिवसेना के नेता को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिये गए शिवसेना के नेता की पहचान संजय भोसले के तौर पर हुई है जो शिवसेना में सतारा के उप जिला प्रमुख हैं।
Read Also – शरद पवार के साथ बैठक के बाद बोले संजय राउत- अब टाइम निकल गया, लड़ाई सड़क पर हुई तो भी जीतेंगे
वहीं दूसरी ओर मुंबई में महाराष्ट्र के 12 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर नोटिस जारी कर सकते हैं। इसमें एकनाथ शिंदे का भी नाम है। ये नोटिस शिवसेना की अर्जी के बाद दिया जा सकता है। इसमें शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाई है। राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। राउत ने कहा कि पवार को धमकियां देने का काम चल रहा है। अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नोटिस पर जवाब दिया है कि उनके साथ 50 से ज्यादा विधायक हैं। महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में हैं और वो नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। इसी के साथ उद्धव बागी विधायकों को अयोग्य नहीं ठकरा सकते।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
