Shivsena Crisis : पिछले एक हफ्ते से असम में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायक आज दोपहर मुंबई के रास्ते गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं।
इन विधायकों को गोवा ले जाने के लिए लो कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट से एक विमान को किराए पर लिया गया है और उड़ान के गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट के लिए दोपहर करीब तीन बजे रवाना होने की उम्मीद है।
शिवसेना के 39 बागी विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक एक साथ एक विमान से गोवा जाने वाले हैं और वहां से उनके मुंबई जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक इन सभी विधायकों के लिए गोवा के एक पांच सितारा होटल में 70 से ज्यादा कमरे बुक करवाए गए हैं।
Read Also बीते 24 घंटे में कोरोना के 14506 केस मिले, 30 मरीजों की गई जान
इन विधायकों को गोवा तब शिफ्ट किया जा रहा है जब महाराष्ट्र के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने के लिए कहें।
विपक्षी नेता के अनुरोध पर राज्यपाल कोश्यारी ने ठाकरे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा है।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह “औपचारिकताएं पूरी करने” के लिए गुरुवार को मुंबई लौट आएंगे और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही नई सरकार बनाने में भूमिका निभाएंगे।
महाराष्ट्र के विधायक पहले 22 जून को गुवाहाटी आए थे और बाद में गुजरात के सूरत से अलग अलग चार्टर्ड फ्लाइटस से आए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
