महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल–पुथल जारी है। इस कड़ी में नया मोड़ तब आ गया जब शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ अर्जी दाखिल की।
दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों ने पिछले एक हफ्ते से असम के गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है। मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और सीएम उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करना होगा। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को शाम 5 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है।
Read Also मुंबई के रास्ते गोवा के लिए रवाना होंगे शिवसेना के बागी विधायक
राज्यपाल के सत्र बुलाने के बाद जहां बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे वहीं महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार एक्टिव हो गई। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी को मंजूर भी कर लिया है, जिसपर आज शाम पांच बजे सुनवाई होनी है। कोर्ट में शिवसेना के वकील की ओर से दलीलें दी गईं जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी मंजूर करते हुए आज शाम को ही सुनवाई का समय तय किया। शिवसेना की अर्जी के विरोध में शिंदे गुट के वकील ने दलील दी कि सत्र बुलाना और फ्लोर टेस्ट करना सदन का मामला है और कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को नहीं माना।
सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के पत्र के बाद अब बागी विधायक गुरूवार को ही मुंबई वापिस लौट सकते हैं और फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में मौजूद हो सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
