फतेहाबाद(रमेश भट्ट): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद में छापा मारकर होटल मैनेजमेंट से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिसार के किरमारा से हथियार और ग्रेनेड की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किए। सुनील से पूछताछ में फतेहाबाद के होटल के बारे में जानकारी मिली है। पूछताछ में पता चला है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी शूटर फतेहाबाद के होटल सांवरिया में रुके थे। आपको बता दें कि मूसेवाला मर्डर केस में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया था। तीनों की गिरफ्तारी गुजरात के मुंद्रा से हुई।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स ने फतेहाबाद के होटल में खाना खाया और करीब 14 घंटे तक यहां पर रुके रहे। इनकी संख्या चार थी और झज्जर के एक व्यक्ति की आईडी पर सभी के लिए होटल में रूम बुक कराया गया। मामले की छानबीन में लगी दिल्ली पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों विक्रम और कालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इससे पहले होटल के मालिक पवन को भी पुलिस दिल्ली ले गई थी।
Also Read हरियाणा: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकाण्ड में दो और युवकों को हिरासत में लिया गया
गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे पवन गुज्जर, विक्रम गुज्जर और काला गुज्जर जिस होटल सांवरिया में रुके थे उस होटल में इनकी पार्टनरशिप है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकाण्ड में दो और युवकों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के फतेहाबाद से इन युवकों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान विक्रम और के काला नाम के तौर पर हुई है। पुलिस ने विक्रम को गांव कुकड़ावाली और काला नाम के युवक को खेरातीखेड़ा से हिरासत में लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इन दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक फतेहाबाद से 6 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
