नई दिल्ली, (सतनाम सिंह): पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में सिरसा ज़िले से तार जुड़ने के बाद अब सिरसा पुलिस अलर्ट हो गई है, सिरसा के एस पी डॉ अर्पित जैन का कहना है कि सिरसा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगो की सूचि बनानी शुरू कर दी है। खासकर गैंग्स और गैंगस्टर से जुड़े युवाओं पर पुलिस की ख़ास नज़र है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ अर्पित जैन ने कहा कि सिरसा पुलिस ने ज़िले के 2900 लोगो की सूचि बनाई है, जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इनकी भूमिका लूट, डकैती, चोरी जैसे कई आपराधिक गतिविधियों में रही है। अब इन पर पुलिस की नज़र है। सिरसा पुलिस की साइबर सेल और सीआईए स्टाफ की टीम इन लोगो पर नज़रे बनाये हुए है।
Read Also – यूपी हिंसा और नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन मामलें में संतों में आक्रोश, प्रसाशन से की ये मांगे
एस पी अर्पित जैन ने कहा की हमें जानकारी मिली है कि सिरसा ज़िले के कुछ युवा जिनके लिंक्स कुछ गैंग्स से है उनपर पुलिस की नज़र है। उनकी सूचि भी बनाई जा रही है, इसके अलावा गैंगस्टर्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स और उनके नाम से बने वाटस एप ग्रुप्स पर भी सिरसा पुलिस की साइबर सेल की नज़र है। एस पी अर्पित जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा की वो अपने बच्चो के सोशल मीडिया एकाउंट्स खासकर वाटस एप की समय समय पर चेकिंग करते रहे। कहीं वो किसी गैंग्स के साथ लिंक तो नहीं कोई गलत गतिविधियों में उनकी भागीदारी तो नहीं है।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो शेयर करने वाले युवाओ पर भी सिरसा पुलिस की नज़र है, ऐसे युवाओ को चेतावनी देते हुए सिरसा के एस पी डॉ अर्पित जैन ने कहा की कोई भी अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ मत शेयर करे। अगर ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

