दिल्ली के मुंडका इलाके में तीन मंजिला गोदाम में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब बारह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा–तफरी का माहौल है संजय गांधी अस्पताल में सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक मेट्रो पिलर नंबर 544 के पास रोहतक रोड पर पांच सौ वर्ग गज में तीन मंजिला इमारत में सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कम्पनी और दूसरी फर्मों के आफिस हैं जिसमे शुक्रवार शाम 4.35 बजे पहली मंजिल से तेजी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद धुआं पूरी इमारत में भर गया। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने 60 लोगों को निकाला। पुलिस, दमकल, डीडीएमए और कैट्स की टीम मौके पर पहुंच गई थी जिसके बाद बचाव दल ने इमारत के शीशे तोड़े और पहली मंजिल पर जमा लोगों को निकाला शुरू किया। शुरुआती दौर में इस हादसे में दमकल कर्मियों ने एक महिला की मौत की पुष्टि की थी और अब यह आंकड़ा बढ़ते बढ़ते 27 तक पहुंच गया है।
Read Also गुरुग्राम: माहिरा होम्स सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज, लाइसेंस हुआ रद्द
इमारत में बचावदल की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक हादसे में सबसे ज्यादा मौत दूसरी मंजिल पर हुई हैं। बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सीएम केजरीवाल भी शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
