बारामुला आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के लाल भूपेंद्र सिंह, सोमवार को गांव पहुंचेगा उनका पार्थिव शरीर

चरखी दादरी। (रिपोर्ट- प्रदीप साहू) जम्मू-कश्मीर के बारामुला में देश की सीमा सुरक्षा में लगा हरियाणा का एक और लाल अपना फर्ज निभाते हए शहीद हो गया है। चरखी दादरी में शहीद जवान भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव बास (अचिना) पहुंचेगा। इससे पहले गांव बास में मातम फैला हुआ है और शहीद जवान के घर पर आने-जाने वालों का तांता लगा हुआ है।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के बारामुला में बीते शुक्रवार देर रात आतंकियों ने एक सेना की चेक पोस्ट को उड़ा दिया था। इसमें देश के तीन जवान शहीद हो गए थे। इनमें से एक शहीद हरियाणा के चरखी-दादरी का रहना वाला 24 वर्षीय जवान भूपेंद्र सिंह चौहान भी था। भूपेंद्र सिंह के देश की सेवा करते हुए शहीद होने पर उनके परिवार और गांव वालों को गर्व है तो वहीं गांव बास में मातम भी पसरा हुआ है, क्योंकि अब उनका लाडला इस दुनिया में नहीं रहा।

भूपेंद्र सिंह चौहान की शहादत की खबर से गांव बास में शोक की लहर है। शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता लग रहा है। भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव में पहुंचेगा। गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी 18 माह पहले ही शादी हुई थी और उनका एक छ: माह का बेटा भी है। भूपेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी के चलते अपने लाडले बेटे से एक ही बार मिल पाए थे। वहीं शहीद का छोटा भाई दीपक भी फौज में भर्ती होने के लिए तैयारियां कर रहा है।
शहीद भूपेंद्र सिंह समेत अन्य दो शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई है। इसके बाद में पार्थिव शरीर को फ्लाइट से नई दिल्ली भेजा जाएगा। वहां पर वॉर मेमोरियल में भी उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सोमवार को शहीद भूपेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है, जम्मू-कश्मीर में आए दिन सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़, आतंकी हमले और पाकिस्तान की नापाक हरकतों यानी सीजफायर का उल्लंघन करने की खबरें आती रहती हैं। जिसमें आतंकियों के ढेर करने और देश की सुरक्षा कर अपना फर्ज निभाते हुए देश के बहादुर जवान भी शहीद हो जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter