दिल्ली (हर्षित मिश्रा): राजधानी दिल्ली में दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में युवक ने पहले अपनी मां की बेरहमी से हत्या की और उसके शव के साथ 3 दिन तक फ्लैट में ही रहा। घटना के तीन दिन बाद आखिरकार उसने खुद ही गला काटकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग मिथिलेश अपने बेटे क्षितिज के साथ रोहिणी सेक्टर 24 के फ्लैट में रहती है। क्षितिज नशे का आदी था और लगातार अपनी मां से नशे के लिए पैसा मांगता था।
सूत्रों की माने तो बृहस्पतिवार को क्षति हुई। आरोपी ने अपनी मां से नशे के लिए ही पैसे मांगे थे तो मिथिलेश ने नशे के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर क्षितिज ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। शव को बाथरूम में जाकर छुपा दिया। 3 दिन तक अपने फ्लैट में मां के शव के साथ ही रहने के बाद अपराधी ने खुद भी सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
Read also:ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ दिल्ली पुलिस अलर्ट
रविवार देर रात जब फ्लैट से बदबू आने लगी तब आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद जैसे ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी के होश फाख्ता हो गए। क्षितिज का शव खून से लथपथ हालत में दिखा खून ताजा था इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को ही आत्महत्या की है कुछ कदम आगे बढ़े तो बाथरूम में मिथिलेश कश्यप देखी गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। साथ ही सुसाइड लेटर भी कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
