मुंबई– क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर बनी रणवीर सिंह की फिल्म ’83*’ का सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने फिल्म ’83*’ के बारे में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
EXCLUSIVE: @akshaykumar’s #Sooryavanshi and @RanveerOfficial’s #83 may release on OTT, says @RelianceEnt CEO #ShibashishSarkar#AkshayKumar #RanveerSinghhttps://t.co/YxHH5guozK
— BollyHungama (@Bollyhungama) August 22, 2020
एक इंटरव्यू में बात करते हुए शिबाशीष ने बताया कि, ‘हम इस फिल्म को रिलीज करने में बिल्कुल भी देर नहीं करना चाहते हैं। इसलिए फिल्म की रिलीज दीवाली या क्रिसमस से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। हमारा पहला विकल्प होगा कि पर्दे पर फिल्म रिलीज करें, अगर सिनेमाघर खुल जाते हैं और दर्शक वापस आते हैं।’
शिबाशीष ने आगे बताया कि देश के हालातों को देखते हुए वो पहली ऐसा सोच रहे हैं कि ’83’ के साथ-साथ ‘सूर्यवंशी’ को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर सिनेमाहॉल नहीं खुलते हैं और कोरोना का प्रभाव रहता है और दर्शक नहीं आते हैं। अगर ऐसा होता है कि कुछ राज्यों में सिनेमाघर खुलते हैं और कुछ में नहीं। ऐसे में हम हर तरह के विकल्प को देखेंगे। अब हम रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।’
Also Read: ENGvsPAK- तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन, शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी !
आपको बता दें कि ये फ़िल्म भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप अभियान की जीत पर आधारित है । इस फिल्म में हमको देखने को मिलेगा कि उस वक्स कैसे कम आंकी गयी क्रिकेट टीम दुनिया के दिग्गजों को हराकर विश्व चैंपियन बनी थी। कपिल देव उस टीम के कप्तान थे और फ़िल्म में रणवीर सिंह ने उनका रोल निभाया है। फ़िल्म के पोस्टर्स में रणवीर और टीम की मेहनत दिखाई भी दे रही है। रणवीर ने न सिर्फ क्रिकेट की ट्रेनिंग ली बल्कि अपने लुक के लिए भी खासी मेहनत की है। दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
