नई दिल्ली, (कुनाल शर्मा): बीजेपी द्वारा बीते 11 जून शनिवार, को दो दिवसीय कार्यकारिणी का बैठक आयोजित की गई थी। जिसके चलते 12 जून रविवार कों बीजेपी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन दिल्ली के नंदनगरी इलाके मे आयोजित की गई। वही कार्यकारिणी बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा समेत दिल्ली बीजेपी के कई सांसद व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही कार्यकारिणी बैठक के चलते दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज देश प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है बीते 8 सालो मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों की हित के लिए कई कार्य किए गए है। शहरों मे कई बड़े-बड़े हाईवे का निर्माण किया गया है और डिजिटल क्रांति,चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया,भारतीय जन औषधि परियोजना व कोरोना काल के समय अन्य देशों के मुकाबले अपने देश को सबसे ज्यादा वैक्सीन मुहैया कराना।
वहीं दूसरी ओर कार्यकारिणी बैठक के दौरान आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कई आरोप लागए और कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड में घोटाले किए जा रहे हैं। तो वहीं दिल्ली के लोगों को पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है। आज यमुना का जलस्तर काफी नीचे तक जा पहुंचा है जिसके चलते लोगों को पानी के लिए भारी समस्या उठानी पड़ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि, समस्या को देखते हुए रविवार सुबह हम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की गई और उने ज्ञापन सौंपी गया है। और उनसे निवेदन किया गया कि जमुना का जल स्तर नीचे जा पहुंचने से दिल्ली के लोगों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। और आदेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हमें आश्वासन दिया है कि हरियाणा सरकार द्वारा रविवार शाम या रात तक भारी मात्रा मे क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में आगामी आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम के बारे चर्चा की गई। वही बीजेपी द्वारा 21 जून को बड़े स्तर पर योग दिवस मनाया जाऐगा और 23 जून कों श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई उनकी जयंती तक दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान किया जाऐगा और साथ ही प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए बूथ स्तर पर व्यवस्थाएं की जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
