(विकास मेहला): गैंगस्टर अंकुश कमालपुर के साथी को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। राहुल जो गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है उसे करनाल से गिरफ्तार किया गया है। राहुल करनाल के प्योंत गांव का रहने वाला है। राहुल के पास से 3 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया। पिछले दिनों भी अंकुश कमालपुर के साथी मुकेश जांबा को एसटीएफ की टीम ने किया था विदेशी पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार, गैंगस्टर अंकुश कमालपुर फिलहाल जेल में है। राहुल के पास एक पिस्तौल मिली है जिस पर अंकित भादू लिखा हुआ है। अंकित भादू लॉरेंस गैंग का गुर्गा था । गैंगस्टर नीरज पुनियां के भाई बृज पुनियाँ को बनाना था निशाना गैंगस्टर नीरज पुनियां जेल में बन्द है।
कुख्यात अपराधियों को पकडऩे के लिए एसटीएफ ने शिकंजा कसा हुआ है। एसटीएफ अंबाला की टीम एक के बाद एक गैंगस्टर को अवैध हथियारों के साथ पकड़ती आ रही है। कुख्यात अपराधी मुकेश जांबा को पकडऩे के बाद आज शनिवार को एसटीएफ ने अंकुश कमालपुर गैंग के गैंगस्टर को अवैध हथियारों के साथ पकडऩे में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर अपनी विपक्षी नीरज पूनिया गैंग के पीछे पड़े हुए है। मुकेश को भी नीरज पूनिया गैंग के खात्मे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब एसटीएफ राहुल को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनकी प्लानिंग और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।
एसटीएफ के मुताबिक, पुलिस को राहुल के चिढाव मोड पर होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ की टीम अलर्ट मोड पर आ गई और मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को राहुल प्योंत दिखाई दिया। पुलिस को देख राहुल ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जब उसी तलाशी ली गई तो उसके पास तीन देसी पिस्तौल मिली। अंकुश कमालपुर गैंग से जुड़े राहुल प्योंत से तीन देसी पिस्तौल बरामद हुई है। जिसमें दो 32 बोर और एक नौ एमएम की पिस्तौल मिली है। साथ ही जिंदा कारतूस भी इसके पास से पुलिस को मिले है।
Read also:बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचाव के लिए, पुलिस विभाग ने साइबर जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन
एसटीएफ अंबाला के इंस्पेक्टर दीपेंद्र ने बताया कि पिछले दिनों ने एसटीएफ अंबाला की टीम ने मेरठ रोड से मुकेश जांबा गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। मुकेश ने पूछताछ में बताया था कि उसने प्यौंत गांव के राहुल को तीन पिस्तौल सप्लाई की हुई है। राहुल करनाल के किसी मुकद्मे में फरार भी चल रहा था। इसके खिलाफ लुक आउट सरकुलर भी जारी किया हुआ था। जिसके चलते एसटीएफ अंबाला की टीम ने शुक्रवार को इसी लीड पर काम किया और राहुल नाम के इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तीन नाजायज देसी पिस्तौल बरामद की है। राहुल प्यौंत गांव का रहने वाला है। आरोपी को चिढाव मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पहले राहुल पर दो लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है और अब यह स्नेचिंग और झगड़े के मामले में फरार चल रहा था। यह अंकुश कमालपुर गैंग का सदस्य है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने भी यह बताया था कि नीरज पूनिया के भाई पर अटैक करने के लिए उन्होंने हथियार मंगवाए थे। अब इसको भी कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
