गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना शहर की सड़कों, बाजारों, चौक चौराहों में बेसहारा गाय और गौ वंश यानी की नंदी आम लोगों के साथ साथ दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे भी सामने आते है। वहीं नंदियो के आपस में लड़ाई तो जी का जंजाल ही बन गया है। गोहाना शहर में दुकान में लगे सीसीटीवी में नंदियो के लड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमे साफ साफ देखा जा सकता की कैसे दोनो सांड आपस में बड़े भयानक रूप से लड़ रहे है। दुकानों के आगे खड़ी बाईको को लड़ते लड़ते गिरा रहे है। लोग इन सांडो की लड़ाई छुड़वाने का भरसक प्रयास करते है। हालांकि कुछ दिन पहले भी गोहाना में दो नंदी लड़ते लड़ते पास के गुरद्वारे के अंदर तक जा घुसे थे। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं आवारा पशुओं की तरफ न प्रशासन ध्यान दे रहा है और न नगर परिषद। सब इन आवारा सांडो और गायों को लेकर अपनी आंख बंद किए हुए है।
Read also: देश में लगातार कम हो रही है एक्टिव मरीज़ों की संख्या, 24 घंटे में कोरोना के 10,725 नए केस
आवारा गायों और सांडो को लेकर गोहाना के एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद कमेटी इन आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर जल्द ही टेंडर निकालेगी और हालाँकि इसको लेकर गौशालाओं में भेजने का काम पहले भी किया गया है मगर इसके साथ साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है। वहीं स्थानीय लोगो की मानें तो उनका यह कहना है कि गोहाना शहर कि सड़कों पर आवारा गायों और सांडो की भरमार है। इतनी सारी जगहों पर ये होती है की गिनना मुश्किल है। यह आम लोगो के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। गोहाना के प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान ही नही है। कल भी किस तरफ से दो सांड आपस में लड़ रहे थे उन्होंने बाइको को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
