सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा के ओढ़ां में कल 29 मई को होने वाली प्रगति रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। सीएम मनोहर लाल कल सिरसा में रैली के जरिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं भी करेंगे। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व सहकारिता मंत्री और रैली प्रभारी मनीष ग्रोवर ने रैली स्थल का निरिक्षण किया और रैली में तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी जुटाई। रैली में आम जनता के लिए इस बार कुर्सियां लगाई गई है। रैली की तैयारियां कर ली गई है। रैली को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा की ओढ़ां रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद और सिरसा का विधायक गोपाल कांडा आजाद विधायक है लेकिन उन्होंने सीएम मनोहर लाल को अपना समर्थन दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि कल सिरसा की रैली में सीएम मनोहर लाल काफी घोषणाएं करेंगे।
Also Read Satendra Malik पर आजीवन प्रतिबंध का मामला गरमाया, पहलवान ने की ये मांग
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि सिरसा की यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी और इस रैली में भारी भीड़ शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में सीएम मनोहर लाल का विशाल भीड़ जोरदार स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में जनता के लिए बैठने के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल कोरोना की वजह से सीएम मनोहर लाल जनता के बीच नहीं जा सके थे लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद कल सिरसा में रैली में आएंगे और सिरसा जिला के पांचों विधानसभाओं में घोषणाएं भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने सरकार बनाने के बाद सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था उसी के तहत सिरसा में सीएम मनोहर लाल आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस रैली को कामयाब करने के लिए भाजपा के नेताओं और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने खूब मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल हरियाणा की सेवा करने में जुटे हुए है। उन्होंने आप पार्टी पर उनकी कुरुक्षेत्र की रैली भाजपा की रैली से ज्यादा कामयाब करने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड में निम्न स्तर का प्रदर्शन आप पार्टी का रहा था। उन्होंने कहा कि 2024 में आप पार्टी के नेताओं से बात करेंगे कि कौन बड़ा है, कौन आगे है और कौन पीछे है। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद से हरियाणा में निकाय चुनाव का शंखनाद बज जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
