संसद में कृषि कानून को लेकर संग्राम

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, लेकिन विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है। कोरोना से निपटने को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है, इसके साथ ही पेगासस सॉफ्टवेयर का मुद्दा भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है।

किसानों की समस्या भी चरम पर है। लोकसभा और राज्यसभा को 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक कर रहे हैं, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

उधर, पंजाब कांग्रेस के सांसद किसानों के मुद्दे को लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी, गौरव गोगोई, रवनीत बिट्टू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा समेत कई अन्य सांसद शामिल हुए।

कांग्रेस सांसदों ने ‘काला कानून वापस लो’ और ‘प्रधानमंत्री न्याय करो’ के नारे लगाए। मुख्य विपक्षी दल के सांसदों ने संसद भवन परिसर में यह धरना उस समय दिया।

जब किसान संगठन मनसूत्र के दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें, 3 दिन में अब तक लोकसभा का एक भी सत्र ठीक से नहीं चला है।

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि हम किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं और हम पहले भी बात करते रहे हैं। तोमर ने कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है ।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुद्दों, तथ्यों और तर्कों को लेकर किसी भी आंदोलन का स्वागत है लेकिन किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर किस मुद्दे पर कुछ लोग आंदोलन करना दिखा रहे हैं। सरकार ने कहा कि आप आईये जो मुद्दे आपके पास हैं उन पर बात करिए, मुद्दे हैं नहीं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किसानों द्वारा नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के प्रदर्शन और आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करती है और इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो, इसके लिए मैंने स्थगन प्रस्ताव को सदन के स्पीकर को दिया है।

 

Also Read जंतर-मंतर पर आज करीब 200 किसान करेंगे प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किसानों द्वारा कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जंतर मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन पर कहा कि हम किसानों के मुद्दों को सदन में उठा रहे हैं। किसान हमारी रीढ़ की हड्डी है। किसानों के बिना हम जी नहीं सकते। उस आवाज को उठाना ज़रूरी है और हम उठाएंगे।

आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान का कहना है कि कृषि कानूनों के वापस लेने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। नरेंद्र सिंह तोमर बयान देते हैं कि हम किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, बस वे 3 कानूनों को वापस लेने की बात न करें। तो फिर और क्या बात करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *