यूक्रेन से लगातार भारतीय छात्रों की वापसी हो रही है लेकिन कुछ छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जो छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं वो अपनी सुरक्षित वापसी को लेकर परेशान भी हैं। ऐसे ही यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे हुए कुछ छात्रों ने वीडियो जारी कर यूक्रेन और रूस के बीच हो रही वॉर की ताजा जानकारी भी दी।
यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों में शामिल हरियाणा के रहने वाले छात्र सिद्धार्थ गर्ग ने बताया कि सायरन की आवाज आते हुए वहां अफरा–तफरी का माहौल हो जाता है और उन्हें जान बचाने के लिए बंकरों में जाना पड़ता है ऐसे में वहां फोन के नेटवर्क भी नहीं आते और बाद में उन्हें पता चलता है कि भारत में उनके घरवालों की कई मिसकॉल्स आई होती हैं।
एक और छात्र अहमद शेख रजा ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उन्हें वहां हर 40-45 मिनट में सायरन की आवाज सुनाई देती है जिसके बाद उन्हें बंकर में जाना पड़ता है और उन्हें सुरक्षा की भी चिंता है।
पंजाब की रहने वाली गुरलीन ने बताया कि यूक्रेन के रहने वालों के लिए उन्हीं के देश के लोग प्राथमिकता पर हैं इसलिए भारतीयों सहित अन्य देशों के नागरिकों को पूरी मात्रा में खाने की सप्लाई नहीं हो रही है।
Read Also यूक्रेन से छात्र लौटे, साथ लाए Pets
सुमी में फंसे हुए एक और छात्र मेहताब ने बताया कि वो अभी भी यूक्रेन के शहर सुमी में फंसे हुए हैं और फिलहाल वहां से निकलने के लिए उनके पास कोई अपडेट नहीं है। ओडिशा के रहने वाले गौरीशंकर ने बताया कि 24 फरवरी को रूसी सेना ने वहां हमला किया था। कर्नाटक के बंगलुरू की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वो वहां फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी और सिर्फ तीन महीने बाद उनको डिग्री मिलने वाली थी लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण अब उनको अपनी डिग्री की चिंता सता रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
