आईपी यूनिवर्सिटी में होने जा रही परीक्षाओं के विरोध में छात्रों ने सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहिम !

दिल्ली। (रिपोर्ट- कुलदीप शर्मा) देश की राजधानी दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी में 21 तारीख से परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है । लेकिन छात्र कोरोना काल में आयोजित हो जा रही इन परीक्षाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। छात्रों ने परीक्षाओं के विरोध में सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है।

कोरोना काल में आईपी यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। लेकिन नीट और जेईई की परीक्षा पर प्रदर्शनों के बाद अब दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उतर आए हैं। दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी में 21 सितंबर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं होने जा रही हैं पर उससे पहले तमाम कोर्सेस के छात्र सोशल मीडिया के जरिए यूनिवर्सिटी से गुहार लगा रहे हैं, कि कोरोना के खतरे को देखते हुए केवल ऑनलाइन परीक्षा होनी चाहिए।

आपको बता दें, यूनिवर्सिटी रेगुलर परीक्षाएं कराना चाह रही है, ऐसे में जहां एक तरफ दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस हालात में परीक्षा सेंटर्स में हजारों छात्रों का आना खतरे को और बढ़ा देगा। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने पहले ऑनलाइन परीक्षा के लिए बोला गया था, पर बाद में अचानक से फैसला बदल लिया गया। समस्या ये भी है कि कई छात्र इस वक्त दिल्ली के बाहर हैं। ऐसे में कोरोना के इस दौर में अचानक से दिल्ली आना और रुकने का इंतजाम करना आसान नहीं होगा।

GGSIPU द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि फाइनल ईयर के छात्रों के लिए परीक्षाएं कोविड -19 महामारी को देखते हुए सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कई परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी। मगर इसके दूसरी तरफ सबसे बड़ा खतरा इस बात को लेकर है कि दिल्ली में रोजाना 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter