नई दिल्ली(रिया राय)। दिल्ली के युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने 2.0 नाम से एक योजना का शुभारंभ किया था, जिसके सफल होने पर शनिवार के दिन योजना के अगले चरण की शुरुआत करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल दिल्ली के युवाओं को ट्रेनिंग और नौकरी देने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई योजना ‘युवा 2.0’ की सराहना करने और इसके अगले चरण का शुभारंभ करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर ग्रेटर कैलाश थाने में बने युवा ट्रेनिग सेंटर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल ने सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया।
बता दें कि दिल्ली के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘युवा 2.0’ नाम से एक योजना का शुभारंभ किया था। अब इस सफल योजना के अगले चरण का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर कैलाश थाने में बने युवा ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी पहुंचे और इसी के साथ कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया।
Read also: दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं के चलते तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसर सस्पेंड
स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि ‘युवा 2.0’ काफी सफल रही, इसके तहत ऐसे युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है जो कि गरीब बच्चे हैं या किसी कारणवश जेल जा चुके है, ऐसे में इन्हें ट्रेनिंग और रोजगार देकर सुधार लाया जा रहा है। बता दें कि बीते 150 दिनों में 784 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई जिनमें 600 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है, साथ ही इस योजना को 24 थानों से बढ़ाकर 75 थानों में शुरू किया जाएगा।
जाहिर है, अगर योजना को बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा तो अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा, जिससे अपराध में भी कमी आने की संभावना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
