(पटना): दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पिता केके सिंह ने बेटे की संपत्ति पर अपना दावा जताया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं और इस पर केवल मेरा हक है।
सुशांत के पिता ने बयान प्रेस को जारी किए गए नोट में लिखा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलाें, सीए और प्रोफेशनल काे रखा था, उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस हाेने के चलते मैं अब उनकी सेवाएं सुशांत की माैत के बाद समाप्त करता हूं।
Also Read पर्दे पर जल्द दिखाई देगी रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर की जोड़ी
केके सिंह ने कहा कि अब बिना मेरी परमिशन के काेई भी वकील, सीए या अन्य काे सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने का हक नहीं होगा। हाल में ही कुछ वकील मीडिया में आए थे और उन्हाेंने सुशांत द्वारा वकील रखने का दावा किया था।
इन लाेगाें ने खुद और सुशांत के बीच हुई कुछ बातें कही थीं। सुशांत के पिता ने लिखा है कि बिना मेरे सहमति के किसी काे मैं यह अधिकार नहीं देता हूं कि वे सुशांत काे रिप्रजेंट करें।
Also Read Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
प्रेस नोट में सुशांत के पिता ने लिखा है कि मैं यह भी साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियाें ने एसकेवी लाॅ ऑफिसेज, काॅमर्शियल, वरुण सिंह काे बताैर वकील के रूप में अधिकृत किया है।
साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार काे रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैं। काेई दूसरा व्यक्ति जाे परिवार का दावा कर रहा है, उन्हें मेरी सहमति नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
