रोहतक– आज पूरे प्रदेश में 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया और अपनी नौकरी को दोबारा से बहाल करने की मांग की। रोहतक में इन बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी दी कि फिलहाल निकाली गई नई भर्ती को रद्द कर अगर उन्हें बहाल नहीं किया गया तो बरोदा के उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आंदोलन को देखते हुए पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं इन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बर्खास्त पीटीआई अध्यापक पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं। आज उसी कड़ी में इन्होंने जेल भरो आंदोलन चलाया। जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन्होंने गिरफ्तारियां दी। आज सुबह से ही बर्खास्त पीटीआई अध्यापक मानसरोवर पार्क में इकट्ठे होना शुरु हो गए थे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और पुलिस ने सभी बर्खास्त अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read- राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच राज्य की विधानसभा सत्र आज से शुरू
बरोदा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा परिणाम !
बर्खास्त पीटीआई अध्यापक रेखा व कविता का कहना है कि वह अपनी नौकरी को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे और इसी तरह से उनका आंदोलन चलता रहेगा। अगर सरकार नहीं मानी तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। उन्होंने मांग की कि सरकार ने जो नई भर्ती निकाली है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और सभी 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए, अन्यथा बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
