दिल्ली (कुणाल शर्मा): दिल्ली के करोल बाग स्थित एक पीजी हॉस्टल में रहने वाली महिला छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देखते हुए डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। हालांकि इस मामले पर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
राजधानी दिल्ली के करोल बाग़ स्थित पीजी हॉस्टल में बीती 13 अगस्त को दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें पीजी हॉस्टल में रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला सामने आया। साथ ही पीजी हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पीजी हॉस्टल का सिक्योरिटी गार्ड महिला छात्र से छेड़खानी व मारपीट करता हुआ नजर आया। इसी कड़ी में इस मामले पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। लेकिन वीडियो वायरल होने के चलते और वीडियो में महिला छात्र से सिक्योरिटी गार्ड द्वारा छेड़खानी और मारपीट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने S.O.S. के तहत मामला दर्ज किया और सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक पानी की मोटर को लेकर यह विवाद हुआ था।
वहीं दूसरी ओर पीजी हॉस्टल में वर्तमान समय में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक महिला छात्र से जब यह छेड़खानी व मारपीट का मामला हुआ उस समय वह सिक्योरिटी गार्ड 2 से 3 दिनों के लिए ड्यूटी पर आया था। साथ ही इस पीजी हॉस्टल में कई सारी महिला छात्र बीते लंबे समय से रहती हैं। वहीं वर्तमान समय में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि छुट्टियों पर जाने की वजह से उस सिक्योरिटी गार्ड को पीजी हॉस्टल में ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
Read also: बीजेपी ने आज नए केंद्रीय संसदीय बोर्ड और नई चुनाव समिति का किया ऐलान
वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। और ट्वीट के माध्यम से कहा कि करोल बाग में चल रहे एक पीजी हॉस्टल में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की। हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया। वहीं मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बहरहाल पीजी हॉस्टल में महिला छात्र के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट के मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर इस मामले की जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
