Tandav series को लेकर उठा बवाल, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित 5 लोगो पर लगाई गई गंभीर धाराएं

अमेजन प्राइम की स्टारर वेब सीरीज तांडव जो 15 जनवरी को रिलीज हुई । इसमें बॅालीवुड के एक्टर सैफ अली खांन मुख्य किरदार में है इससे पहले सैफ sacred game वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं ।

तांडव वेब सीरीज में कुछ सीन को लेकर दर्शकों ने आपत्ति जाहिर की है कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई । भाजपा के कई विधायक इसका विरोध कर रहे हैं जिसमें  महाराष्ट्र से भाजपा  विधायक राम कदम ने धमकी तक दे डाली है उन्होंने कहा की ” कोई भी अगर हिंदू देवी देवता का अपमान करेगा तो उसको भरे चौक पर जूते से मारा जाएगा”  ।

 

ALSO READ- संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी को बातचीत कमेटी के किया बाहर

 

बता दें तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर पर हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने और जातिगत भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते ट्वीटर पर #tandavban ट्रेंड कर रहा है इसके अलावा कुछ लोग #प्रकाश_जावड़ेकर_इस्तीफा_दो का ट्रेंड भी चला रहे हैं कि क्यों सरकार इस पर कोई एक्शन नही ले रही है और दवाब बनाया जा रहा है ताकि तांडव को बैन किया जाए । 

 

उत्तर प्रदेश में तांडव को विरोध काफी ज्यादा किया जा रहा है धर्मनगरी में आयोध्या, काशी, मथुरा में  कई साधु – संतों व नेताओं ने तांडव  का खुले तौर पर विरोध किया है ।

 

गौरतलब है कि हजरतगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ की तहरीर पर तांडव सीरीज के OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम कि कंटेंट हेड
ऑफ इंडिया अपर्णा पुरोहित सहित तांडव के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित कई 5 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *