खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला क्यों बोले ‘एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है’ ?

चंडीगढ़। हरियाणा में बरोदा उपचुनाव के सियासी माहौल में विपक्षी दल प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल का पूरा दारोमदार संभाल रहे चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है।

बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी के पुत्र से रंगदारी मांगने व उसको गोली मारने की घटना पर इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इससे ज्यादा विडंबना की बात और क्या होगी जब बीजेपी गठबंधन सरकार के मौजूदा मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्पष्ट तौर पर मान रहे हैं कि इस सरकार में वह मंत्री होते हुए भी रो-रो कर मर लिए पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब प्रदेश का मंत्री इतना लाचार है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह पाएगा? नारनौल में पिछले तीन दिनों में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। बीजेपी गठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है तथा प्रदेश में हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है।

अभय चौटाला ने इसके अलावा कहा कि एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है और सरकार है कि कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट और गैंगरेप की घटना न घटती हो। कानून व्यवस्था की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार हत्या, पांच बलात्कार और एक गैंगरेप और 14 अपहरण व अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हर रोज लगभग 50 से 60 वाहन चोरी होते हैं जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में बीजेपी गठबंधन सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter