नई दिल्ली: लालू यादव के घर जल्द ही खुशियों की शहनाई सुनाई देगी। लालू के छोटे लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी तय हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक कल गुरूवार को तेजस्वी की सगाई का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है। इस पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। तेजस्वी यादव की सगाई में पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत उनके परिवार के सभी सदस्य शिरकत करेंगे।
READ ALSO: WHO ने किया आगाह, बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
यूँ तो तेजस्वी की शादी के कयास पिछले साल से लगाए जा रहे थे और शादी से जुड़े सवालों के जवाब भी तेजस्वी ने कई बार बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिए हैं। हालाँकि उन्होंने यह साफ़ किया था की वह 2020 चुनाव से पहले और पिता की ज़मानत के बाद ही शादी करेंगे। अब लम्बे अंतराल के बाद यादव परिवार में खुशियों के ढोल बजने वाले हैं।
तेजस्वी की शादी की खबर पक्की है, मगर ‘तेजस्वी की दुल्हनिया’ कौन बनेंगी यह अभी सामने नहीं आया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
