देश और दुनिया में अपनी लोकप्रियता कमाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तोहफे मिलते रहते है। जिन्हें काफी सजगता के साथ संभाल कर रखा जाता है। दरअसल पीएम के इन तोहफ़े को कीमती माना जाता है। बीते दिनों इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर ये फैसला लिया गया की पीएम को मिले उपहार देश-दुनिया के लोगो को देखने का मौका भी मिलेगा और वो मनचाहे तोहफ़े को खरीद भी सकेंगे। इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-दुनिया से मिले 1200 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी की जा रही है। उनको मिले प्रतीक चिन्हों और उपहारों की ई-नीलामी वेबसाइट के जरिये की जा रही है संस्कृति मंत्रालय ने पीएम मोदी के उपहारों की चौथी ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है। जिसकी तारीख बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है। बता दें कि 17 सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी पहले दो अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी। इस कार्यक्रम में रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने पीएम मोदी को मिले 2 तोहफों पर बोली लगाई। Modi gifts auction
ई-नीलामी में पीएम मोदी को मिली शानदार पेंटिंग्स, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियों को शामिल किया गया है। इनमें से कई वस्तुएं पीएम मोदी को पारंपरिक रूप से उपहार में दी गईं, जैसे कि पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें। अयोध्या के श्री राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृतियां भी अन्य आकर्षक स्मृति-चिह्नों में शामिल की गई हैं। पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी पीएम मेमेंटोस pmmementos.gov.in वेबसाइट के जरिये की जा रही है।
Read also:गुरूग्राम के उद्योग विहार में इमारत गिरने से 4 मज़दूर मलबे में फसे,1 मज़दूर की मौत की सूचना
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम को मिले 2 उपहारों पर बोली लगाई है। कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों पर बोली लगाने की जानकारी कंगना रनौत ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी और बताया कि उन्होंने राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा राम मंदिर डिजाइन पर बोली लगाई। कंगना ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की, जिसमें वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को सैल्यूट करते नजर आ रही है। वहीं, दूसरी फोटो में वह राम मंदिर डिजाइन के पास नजर आ रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
