गाजियाबाद जलभराव की शिकायत सुन महापौर ने किया निरीक्षण

Breaking today, गाजियाबाद शहर में बरसात के दौरान महापौर ने किया निरीक्षण।

(करणवीर कश्यप): गाजियाबाद शहर में बरसात के दौरान महापौर ने किया निरीक्षण। इस दौरान महापौर को कई जगह जलभराव मिला। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बंद मिले, जिसके बाद मेयर को गुस्सा आया और अधिकारियों को जल निकासी के उचित प्रबंध करने एसटीपी चलाने के निर्देश दिए गए। बारिश के पानी ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया कालोनियों में पानी भरा हुआ है। रास्ते भी नदी बन गए हैं, कई इलाकों में निकलना दूभर हो गया है, जब इसकी शिकायत गाजियाबाद की मेयर के पास पहुंची तो मैं अपने शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया और वह बहुत खामी पाई। जहां पंपिंग सेट लगने थे वहां पंपिंग सेट नहीं चालू किए गए तो कई इलाके में एसटीपी भी बंद मिली तो मेयर ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और एसटीपी चालू कराई जिसके बाद गोविंदपुरा मिलाकर का पानी निकलना शुरू हुआ।       Breaking today

आज महापौर आशा शर्मा ने बारिश के चलते शहर में 6 स्थानों पर(गोविंदपुरम, STP गोविंदपुरम, हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन,यू पी बॉर्डर,राज नगर एक्सटेंशन एन्ट्री) निरीक्षण किया, जहा पर जल निकासी हेतु पम्पिंग सेट लगाए हुए थे (2 सेट गोविंदपुरम,1 सेट मेट्रो स्टेशन अंडर पास, 1 राज नगर एक्सटेंशन एन्ट्री, 6 सेट यू पी बॉर्डर) जिससे कि जल भराव की स्थिति लगातार न उत्पन्न हो सके और लगातार कई दिनों की बारिश के बाद भी जल भराव की सामस्या जल्द से जल्द खत्म हो जाए।                    Breaking today

कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी जिसके लिए महापौर द्वारा फोन वार्ता के माध्यम से पहले ही पुख्ता इंतजाम के दिशा निर्देश दिए गए थे जिसका आज महापौर ने निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को शहर में जल भराव न होने देने के निर्देश दिए,साथ ही शहर में तमाम स्थानों पर जहाँ जल भराव होता है, वहाँ पम्पिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है, जिससे जल्द से जल्द जल भराव से जनता को राहत मिल सके।                              Breaking today

Read also: युवक की अजीब हरकत से परेशान हुए लोग, ट्रैन में बम की दी थी धमकी

गोविंदपुरम एसटीपी पहुँची महापौर
निरीक्षण के दौरान गोविंदपुरम सी ब्लॉक में महापौर को निगम अधिकारियों ने बताया कि जी डी ए का एसटीपी चल जाए तो जल निकासी हो जाएगी। महापौर आशा शर्मा गोविंदपुरम एसटीपी पर पहुँची और एसटीपी का हाल देखा जिसमे 3 पम्प लगे है, जिसमे से 2 पम्प लगातार कार्य करते हैं। इस एसटीपी की क्षमता 80 एम एल डी है लेकिन निरीक्षण के दौरान सभी पम्प बन्द मिले, जिसके कारण हमेशा गोविंदपुरम में जल भराव हो जाता है। महापौर ने तत्काल जी डी ए के सम्बंधित अधिकारियों को फ़ोन वार्ता कर तत्काल एसटीपी के पम्प चलाने के निर्देश दिए। जिससे जल निकासी हो सके एवं जी डी ए अधिकारियों की तरफ से एसटीपी चलकर निगम अधिकारियों को अवगत भी कराया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Breaking today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *