टूटे हुए दांतो से हुई लुटेरों की पहचान, दिल्ली पुलिस ने सुलझाई लूटपाट की गुत्थी

दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) दिल्ली पुलिस की सुभाष प्लेस थाने की पुलिस ने एक लुटेरे को उसके दांतो से पहचान कर गिरफ्तार किया है। इस लुटेरे के आगे के दो दांत टूटे हुए हैं और उसी से पुलिस ने उसकी पहचान की जिसके बाद उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया। इस टूटे दांतों वाले लुटेरे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले सात लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।

आपने अपनी जिंदगी में पुलिसकर्मियों के द्वारा अपराधियों को शक्ल से या फिर पहनावे से या फिर उनके कपड़ों से पहचान करते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी पुलिसकर्मियों को किसी अपराधी के दांतों से पहचान कर उसको गिरफ्तार करते हुए देखा है। जी हां, दिल्ली के सुभाष प्लेस थाने के पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है। जहाँ सुभाष प्लेस थाने की पुलिस ने एक लुटेरे के टूटे हुए दांतो से उसकी पहचान कर उसको और उसके एक साथी को सलाखों के पीछे भेजा है।

चलिए बताते हैं, आपको कि पूरा माजरा क्या है। दरअसल बीती 27 तारीख को एक पुनीत नाम के शख्स अपने 6 दोस्तों के साथ नेताजी सुभाष प्लेस की मार्केट में रेस्तरां से खाना पैक करवा रहे थे, तभी तीन लुटेरे जिनके हाथ में तमंचा और डंडा था वह पुनीत और उसके छह साथियों के पास पंहुचे और तमंचे के दम पर लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। तीनों लुटेरों ने पुनीत और उसके छह दोस्तों के मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए थे। जिसके बाद पुनीत ने सुभाष प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुनीत ने पुलिस को तीनों लुटेरों का हुलिया तो बताया इसके साथ-साथ यह भी बताया कि तीनों में से एक लुटेरे के आगे के 2 दांत टूटे हुए हैं।

अपराधियों का हुलिया जानने के बाद बिना समय गवाए सुभाष प्लेस थाने के एसएचओ आशीष सिंह दलाल एक टीम को गठित किया, जिसमें सब इंस्पेक्टर नीरज अमित संदीप, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल अजय और सचिन को शामिल किया गया। टीम ने टूटे हुए दांत वाले लुटेरे को ढूंढना शुरू किया और आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने शकरपुर इलाके की झुग्गियों से सूरज उर्फ राहुल को दबोच लिया, जिसके आगे के दो दांत टूटे हुए थे। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके एक और साथी सौरभ भंडारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से पुनीत और उसके साथियों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस को इनके तीसरे साथी की तलाश है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter