Bhool Bhulaiya: बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन की हाल ही में आई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। भूल भुलैया के सिक्वल में कार्तिक संग कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, कियारा इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थी उनके पहले कई बड़ी एक्ट्रेसेस को इसके लिए चुना गया था लेकिन उनके मना करने के बाद यह मूवी कियारा की झोली में आ गिरी। आइए जानते है ‘भूल भुलैया’ को ठुकराने वाली एक्ट्रेसेस में किन-किन का नाम शामिल है।
ऐश्वर्या राय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भूल भुलैया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद ऐश्वर्या राय थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि, वह किसी घोस्ट यानी भूत की भूमिका नहीं निभाना चाहती हैं। दरअसल, ऐश्वर्या को अवनी के रोल के लिए चुना गया था, हालांकि उनके मना करने के बाद इस किरदार को विद्या बालन को ऑफर किया गया और उन्होंने इसे बखूबी निभाया था।
राखी मुखर्जी
ऐश्वर्या राय के बाद अवनी के किरदार के लिए रानी मुखर्जी को ऑफर किया गया लेकिन, किसी वजह से उन्होंने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद यह फिल्म विद्या बालन की झोली में गई।
Read Also – Jaadugar Trailer: पंचायत सचिव को प्यार ने बनाया फुटबॉलर, क्या चला पाएंगे अपना जादू
कैटरीना कैफ
‘भूल भुलैया’ में विद्या के अलावा एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी नजर आई थी। अमीषा ने फिल्म में ‘राधा’ का किरदार निभाया था। लेकिन खबरों के मुताबिक इस रोल के अमीषा से पहले मेकर्स ने कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद यह किरदार अमीषा ने निभाया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।
वहीं अगर बात करें ‘भूल भुलैया 2’ की तो इसके लिए भी कियारा के पहले दूसरी एक्ट्रेसेस को चुना गया था, लेकिन उनके द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद इस फिल्म के लिए कियारा को चुना गया।
सारा अली खान
आपको बता दें कि, कियारा से पहले ‘भूल भुलैया 2’ सारा अली खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उस वक्त वह ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी थी। इस वजह से वह इस मूवी का हिस्सा नहीं बन पाई और उनके हाथ से यह फिल्म रेत की तरह फिसल गई।
श्रद्धा कपूर
‘भूल भुलैया 2’ के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसके बाद यह ‘भूल भुलैया 2’ कियारा आडवाणी को ऑफर हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
